कई बार एंड्रॉयड फोन पर ऐसा होता है कि कॉन्टैक्ट सेव करते समय गलती से या किसी अन्य कारण से आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में एक ही नाम दो या दो से अधिक बार सेव हो जाता है। जिसकी वजह से कॉन्टैक्ट लिस्ट अव्यवस्थित हो जाती है और कॉन्टैक्ट खोजना मुश्किल हो जाता है। हम चाहे तो डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट को एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं, लेकिन इसमें हमें काफ़ी वक्त लग जाएगा। जो कि आज के वक्त में कोई भी इंसान छोटे से छोटे काम में अपना टाइम बर्बाद करना नहीं चाहता है। तो आईये बात करते हैं, क्या डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट को डिलीट करने का कोई ट्रिक है, जिससे आप अपना समय बर्बाद किए बिना डुप्लीकेट कांटेक्ट को मिंटो में डिलीट कर सकें। हाँ, बिलकुल सारे डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को आसानी से एक बार में डिलीट करने का ट्रिस भी है। साथ ही कॉन्टेक्ट्स को मर्ज कैसे कर सकते हैं यह भी जानते है :
पहला तरीका
स्टेप 1 :- सबसे पहले गूगल का कांटेक्ट ऐप ओपन करें अगर आपके फोन में गूगल कांटेक्ट ऐप नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2 :- इसके बाद अगर आपका गूगल अकाउंट लिंक नहीं है, तो एड अकाउंट पर जाकर अकाउंट लिंक कर ले।
स्टेप 3 :- लिंक करने के बाद आपके सारे कॉन्टैक्ट दिखाई देने लगेंगे। अब App के लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिए गए तीन लाइन वाले मेनू ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4 :- टैप करते ही मेनू दिखाई देगा। उसमें ऊपर से तीसरे नंबर पर Suggestions का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5 :- उसे पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर Merge Duplicate का ऑप्शन सामने दिखाई देगा। उसे पर क्लिक करें।
स्टेप 6 :- जैसे ही आप Merge Duplicate ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके फोन में मौजूद सभी डुप्लीकेट कांटेक्ट की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
स्टेप 7 :- अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे अगर आप एक-एक कांटेक्ट को मर्ज करना चाहते हैं, तो कांटेक्ट के नीचे दिए गए Merge बटन पर टैप करते जाएं। अगर किसी कांटेक्ट को मर्ज नहीं करना चाहते हैं, तो उसे डिसमिस कर दे। लेकिन अगर आप अपने फोन के सारे डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स को मर्ज करना चाहते हैं तो सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए “Merge All” पर क्लिक कर दें इसके बाद डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स मर्ज हो जाएगा।
दूसरा तरीका
डुप्लीकेट संपर्क मर्ज करने का तरीका :
स्टेप 1 :- अपने एंड्रॉयड फोन पर ‘संपर्क’ ऐप खोलें।
स्टेप 2 :- सभी संपर्कों की सूची देखने के लिए ‘संपर्क’ टैब पर जाएं।
स्टेप 3 :- अधिक विकल्प पर टैप करें और ‘संपर्क सेटिंग’ करें विकल्प पर जाएं।
स्टेप 4 :- ‘डुप्लीकेट संपर्क’ या ‘मर्ज डुप्लीकेट’ विकल्प पर टैप करें। सिस्टम डुप्लीकेट संपर्क ढूंढना चालू कर देगा।
स्टेप 5 :- अब डुप्लीकेट संपर्कों की सूची दिखाई देगी। आप मर्ज बटन पर टैप करके उन्हें एक में मिल सकते हैं।
डुप्लीकेट संपर्क डिलीट करने का तरीका :
स्टेप 1 :- अपने एंड्रॉयड फोन पर ‘संपर्क’ ऐप खोलें।
स्टेप 2 :- सभी संपर्कों की सूची देखने के लिए ‘संपर्क टैब’ पर जाएं।
स्टेप 3 :- उसे संपर्क को खोज जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं और उसे पर टैप टाइप करें।
स्टेप 4 :- संपर्क के विवरण पर जाएं और अधिक विकल्प पर टैप करें और हटाए या डिलीट विकल्प पर टैप करें।
स्टेप 5 :- अब डिलीट ऑप्शन को कंफर्म करें। और आप देखेंगे की सारे डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स अब डिलीट हो गए है।
यह दोनों तरीके आपका समय को बचाएंगे और आपके सारे डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट करने में और मर्ज करने में मदद करेंगे। यह दोनों प्रक्रियाएं आपके फोन के मॉडल और एंड्रॉयड वर्जन के अनुसार थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर स्टेप सिमिलर ही होंगे, तो आप बिना कोई परेशानी के अपने डुप्लीकेट कांटेक्ट को डिलीट कर सकते हैं और मर्ज भी।
Pingback: जानिए सबकुछ नए JioPhone Prime 2 के बारे हिंदी में | Everything about JioPhone Prime 2 in Hindi, Overview, Specification and more. - Techsahayta.com