Samsung का साल का सबसे बड़ा इवेंट: साल के सुरुवात में ही सबसे ज्यादा छूट ! | Samsung Sale event 2025

Samsung Galaxy Unpacked 2025: Galaxy S25 Series की कीमत, विशेषताएँ एवं अन्य जानकारी

Samsung की तरफ से साल के सुरुवात में ही अपने उसेर्स के लिए धमाकेदार ऑफर का ऐलान कर दिया है |

S25 Series की Highlights

  • Exynos 2500 चिपसेट: Samsung के नए Exynos 2500 चिपसेट में इस सीरिज से काफी बेहतर और बैटरी सेविंग के नज़रिये से पावरफूल परफॉरमेंस हासिल करवा सकता है।
  • 200MP का मेन कैमरा: फोन में सबसे मुख्य 200 मेगापिक्सल का कैमरा आने की उमीद है, जो AI सुविधाओं के साथ ले लो-लाईट फोटोग्राफी की संपूर्ण एक्सपीरियंस को अगले लेवल में ले जाएगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स (लीक्ड)

  1. Display: 6.8-इंच, चौडाई 6 ले 7 अधिक क्वाकड 120 फ्रेम प्रति सेकेन्ड राइडर और AMOLED स्क्रीन।
  2. Battery: 65 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ 5000mAh बैटरी।
  3. Software: एंड्राइड 14 वान यूआई 7।

कीमत और घोषणा (कृपया ध्यान दें)

  • Samsung S25 की कीमत शायद आधिकारिक शुरूआत पर 90000 के आस पास हो सकती है।
  • तकनीकी जगत के अनुसार, पहली बार य एस 25 सीरीज फरवरी 2025 में लांच किया जायेगा।

Samsung का ये इवेंट संपूर्ण चल रहे यूजर्स को सर्वोत्तम स्मार्ट फ़ोन अनुभव देने के वादो के साथ अब नये इनोवेशन में टेलीकोम क्षेत्र में सबसे प्रचण्ड रहेगा।

आपको Galaxy S25 Series का कितनी बेसब्री से इंतज़ार? अपने केमेंट्स में हमें बता ज़रूर करें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top