Table of Contents
New Rule of Upi : ओवरव्यू
UPI की क्रेज और number ऑफ़ users की बढ़ते हुए रेट को देखते हुए NPCI यानी UPI को मैनेज करने वाले सरकारी बिभाग कुछ नए नियम लागु करने वाली है | हालाँकि ये नियम / फीचर 30 जून तक लागु हो जायेगा | इस फीचर के आने के बाद आप जब भी किसीको पेमेंट करंगे उस receiver का नाम शो करेगा | जिससे known और फ्रौड़स्टर्स के स्कैम से आम जनता बच सकती है |
24 April को जारी किये गए circular के अनुसार NPCI ने सभी नए बैंक्स को निर्देश दिए थे की जिनका भी नंबर CDS डेटाबेस के साथ update नहीं होगा उन्हें हटा दे साथ ही में ऐसे नंबर्स किसी भी तरह के UPI application jaise GPay, PhonePay, या PAYTM जैसे अप्स से भी पेमेंट नहीं कर पायंगे |

नए नियम के लागू होते की कुछ लोगो को पेमेंट के दौरान समस्या आ सकते है ऐसे में घबराइए नहीं ये बस एक छोटा सा अपडेट है | कुछ समय लगेगा लोगो को एक नए User इंटरफ़ेस में payment पाय करने में |
क्या है नया नियम?
देखिये अब इस नए नियम के बाद से payee जो भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेगा उस अकाउंट होल्डर का करेक्ट नाम देख पायेगा, ऐसे में आप सोच रहे होंगे ये तो पहले भी था मगर पहले आपको ऑप्शन दिया जाता था name एडिट करने का जिससे लोग का ओरिजिनल नाम किसी और से होता था और UPI में निकनेम कुछ नाम होता था |

Full Circular:
क्यों लाना पड़ा ऐसा नियम ?
FY24 के अनुसार लगभग 2,100 करोड़ का लोस्स बस UPI ट्रांसक्शन से हुआ था | ऐसे खतरों से बचने के लिए साथ ही में आम जनता का विशवास बने रहे सर्कार ने ऐसे नियम लाये है |
अब क्या करना चाहिए ?
ऐसे में अगर आपका भी मोबाइल नंबर बैंक से अपडेट नहीं है या रिचार्ज नहीं है तो सबसे पहले रिचार्ज करवाए साथ ही में अपने अकाउंट को अपडेट करना न भूले | किसी भी तरह का पेमेंट failure होने पे तुरंत रिपोर्ट करे |
क्या करें अगर पेमेंट में बार-बार समस्या आ रही हो?
अगर आपको किसी से payment करने में इशू आ रहे है तो ऐसे में कुछ चीज़े कर सकते हैं |
- App Update: अपने Play store या फिर App Store में अप्प की अपडेटेड वर्सन को चेक करे | और लेटेस्ट वाला वर्शन ही इनस्टॉल करे | |
- Cache Clear: या तो आप चाहे तो एप्प को uninstall करके फिरसे इनस्टॉल करे या फिर सेटिंग में जाकर इसका कैश क्लियर करे |
- Change UPI: अगर आपके पास मल्टीप्ल UPI id’s है और किसी एक या दो अकाउंट में पेमेंटफैलोरेहो रहा है तो ऐसे में अपने UPI id’s को चेंज कीजिये |
RBI और NPCI का मकसद
RBI और NPCI दोनों मिलकर डिजिटल पेमेंट को ज़्यादा भरोसेमंद और सिक्योर बनाना चाहते हैं। इस नए अपडेट से लोगों को न सिर्फ आसानी होगी, बल्कि फ्रॉड करने वाले अब यूज़र्स को आसानी से बेवकूफ नहीं बना पाएंगे।
आपके लिए सलाह
- किसी भी प्रलोभन (लॉटरी, कैशबैक) में आकर पेमेंट ना करें
- हर पेमेंट से पहले रिसीवर का नाम जरूर चेक करें
- अनजान कॉल्स पर पेमेंट या QR स्कैन करने से बचें
- UPI PIN किसी के साथ शेयर ना करें
निष्कर्ष
UPI का यह नया नाम दिखाने वाला फीचर आम यूज़र्स के लिए एक बहुत ही सकारात्मक और जरूरी कदम है। इससे ना सिर्फ आपकी ट्रांजैक्शन में भरोसा बढ़ेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया का सपना भी और मजबूत होगा।
क्या आपको यह नया फीचर उपयोगी लगा? नीचे कमेंट में बताएं और इस खबर को दूसरों के साथ शेयर करें ताकि वो भी फ्रॉड से बच सकें।
ये भी जरूर पढ़े:
Flipkart Sasa Lele Sale 2025 की शुरुआत 1 मई से हो चुकी है। जानिए iPhone की कीमत |
अब Hindi में भी सुनो News! Google ने लॉन्च किया नया AI Podcast Maker Tool