vivo iQOO Z10 Lite Specifications | जानिए क्या है वीवो की सस्ते फ़ोन की राज़

vivo iQOO Z10 Lite

दोस्तों Vivo कुछ ही दिनों के अंदर एक नए स्मार्टफोन लाने जा रहे है जो की इंडियंस को काफ़ी पसंद आएगा और क़ीमत भी इसकी काफ़ी लुभानी है | एंड्राइड 15 और 128Gb के साथ आने वाला है फ़ोन मार्किट में अपने कॉम्पिटिटर को एक नए टक्कर देगा as a audience हमें ये देखना काफ़ी इंट्रेस्टिंग होगा kaise कंपनिया सस्ते budget mein ज्यादा features वाला फ़ोन ला रहे है |

Launch Date

vivo iQOO Z10 Lite हमें अगले कुछ ही दिनों में देखने को मिल जायेगा एक्सपेक्ट किया जा रहा है की 25 जून 2025 को लांच कर दिया जायेगा | हालाँकि इसका अनाउंसमेंट 18 June को ही कर दिया गया था |

स्पेसिफिकेशन टेबल

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.74″ IPS LCD, 90Hz, 570 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300 (6nm)
रैम और स्टोरेज4GB RAM, 64GB/128GB स्टोरेज, microSDXC स्लॉट
रियर कैमरा13MP (f/2.2) + 0.08MP (auxiliary lens)
फ्रंट कैमरा5MP (f/2.2)
बैटरी5500mAh, 15W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयरAndroid 15, Funtouch OS 15
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.4, NFC
अन्य फीचर्सइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C, OTG
कीमत₹10,499

Body Dimension (6.59 x 3.03 x 0.32 in)

202g के वज़न में आएगा vivo iQOO Z10 Lite जो की हाथ पे रखने के बाद थोड़ा तो भरी महसूस होगा |

प्लास्टिक के बैक और फ्रेम में मिलना वाला ये फ़ोन 167.3 x 77 x 8.2 mm की Body Dimension के साथ आता है वही सिम की बात करे तो इसमें Nano-SIM + Nano सिम लगेगा |

Water एंड Dust Proof

IP64 की डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है हमारा vivo iQOO Z10 Lite मगर इसकी कोई guarantee नहीं है की एक्सट्रीम कंडीशन में उसे करने से ये काम करेगा |

Display

इसका डिस्प्ले निराशाजनक लगा मुझे, इसमें LCD display दिया गया है | 1000 nits की ब्राइटनेस भी दी हुए है जिसमे की आप भी आराम से धुप में भी स्क्रीन देख सकते है | 90Hz का इसमें आपको रिफ्रेश रेट भी मिलता है | 260 ppi density की अच्छी डेंसिटी होगा | साथ ही MIL-STD-810H compliance से यह हल्की accidental गिरावट को भी संभाल सकता है।

प्रोसेसर 

Mediatek Dimensity 6300 और ओक्टा कोर प्रोसेसर इसमें हमें मिलेगा जिससे की गेमिंग के लिए ये फ़ोन एक अच्छा options multi tasking भी इसमें एक अच्चा ऑप्शन हो सकता है |

कैमरा 

मेन कैमरा तो काफ़ी तगड़ा दिया गया है 50MP की बैक कैमरा f/1.8, (wide), 2 MP, (depth) और 1080 p @30fps मगर इसका selfie camera की बात करे तो vivo ने यह dissapoint किया है सिर्फ़ 5mp आज के समय में at least 8mp कैमरा होना चाहिए था बकी अब ये देखना मजेदार होगा कि कैमरा क्वालिटी कैसी है |

बैटरी 

आज एक इंडियन डेली का कमसेकम 7.5 hours अपने स्क्रीन में गुजरता है जिससे देखते हुए vivo ने भी अपने इस बजट फ्रेंडली फ़ोन में 6000 mAh की बैटरी दी है जिससे ये काफ़ी लॉन्ग लास्टिंग चलने वाला है | चार्जिंग के लिए 15W का वायर्ड चार्जिंग दिया गया है |

Price

vivo iQOO Z10 Lite, यह फोन दो रंगों में मिलेगा – Titanium Blue और Cyber Green। इसकी अनुमानित कीमत है लगभग ₹9,999 – ₹10,999 (Europe में €100) जो इसे budget 5G category में एक smart option बनाता है।

किसके लिए सही है ये फ़ोन:

अगर आप एक स्टूडेंट है, हाउसवाइफ है या अपने पेरेंट्स को गिफ्ट देना चाहते है तो ये फ़ोन एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है |

कुछ एडिशनल फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 3.5 mm जैक दिया गया है, साइड फिंगरप्रिंट, टाइप C और otg सपोर्ट भी मिल जाता है |

Audio, Connectivity, और Sensors

  • Dual Stereo Speakers – loud और clear audio output
  • 3.5mm headphone jack – music lovers के लिए अच्छी बात
  • Bluetooth 5.4, Wi-Fi 5 (ac), dual-band
  • Side-mounted fingerprint scanner
  • Android 15 (Funtouch 15) with 2 major OS updates

ये भी पढ़े:
5 Best Productivity Apps To Improve Your Lifestyle in 2025
Best UPI apps that give cashbacks in 2025 | 2025 के 4 Best UPI Apps जो Payment पर Cashback देते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top