5 Best Products That Will Protect Your Mobile From Rain
बारिश का मौसम हमें अच्छा तो लगता है और साथ ही इस मौसम में होने वाले एस्थेटिक नज़ारे जिसको हर कोई क्लिक करके अपने फ़ोन में रखना चाहता है | और एक बार फ़ोन रिपेयर होना मतलब हज़ारो का फटका फालतू में, ऐसे में आज के आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स चूसे करके आपके लिए लाया है जिससे आपका फ़ोन सेफ रहेगा और आपके हज़ारो बच जायँगे |

1.Waterproof Phone Pouch
बारिश से बचने के लिए सबसे कॉमन प्रोडक्ट है वो है एक Waterproof Phone Pouch ऐसे पाउच जनरलली वाटरप्रूफ होते हैं and साथ ही साथ ट्रांसपेरेंट होते हैं जिससे आप आसानी से अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं | कुछ अच्छे quality और premium company के प्रोडक्ट्स full underwater functionable होते हैं |
2. Nano Liquid Screen Protector – Invisible Waterproof Layer
यूँ तो कोशिश करे heavy rain में बहार न जाने का मगर कुछ ऐसा इम्पोर्टेन्ट हो जाता है जिससे आपको जाना ही पड़ रहा है तो कोशिश लारे अपने फ़ोन के उप्पर Nano Liquid Screen Protector लगाके जाने का | यह एक तरह का स्क्रीन प्रोटेक्टर होता है जिससे आपके फ़ोन को पानी और डस्ट से बचा के रखता है |
3. Waterproof Phone Cases – Total Protection
कई बार हमारे गलतियां से फ़ोन पानी में गिर जाता है या फिर हमारे बच्चे गिरा देते हैं ऐसे में उनपर चिल्लाने से कोई फ़ायदा नहीं है आपका आलरेडी नुकसान हो चूका है | इस तरह के छोटी छोटी गलतियों होने से अच्छा है आप पहले ही एक वॉटरप्रूफ वाला Phone Cases खरीद ले | 5 Best Products That Will Protect Your Mobile From Rain के आर्टिकल में ये सबसे कॉमन और एवरीडे उसे वाला प्रोडक्ट है | ये एक नार्मल फ़ोन केस के जैसा ही होता है मगर इसका बिल्ट क्वालिटी नार्मल क्वालिटी से अलग होता है इस तरह के प्रोडक्ट आपके फ़ोन को पानी और डस्ट दोनों से बच्येगा |
4. Invest In A Good IP Mobile
अगर आपका मोबाइल फ़ोन काफ़ी पुराना हो गया है या फिर आपके पास एक नॉन वॉटर प्रूफ वाला फ़ोन है तो समय आ गया है आपको एक अच्छे रेटिंग वाला फ़ोन ले लेना चाहिए |
आपका बजट चाहे कुछ भी 10,000 से लेकर above 50,000 हमने सरे फ़ोन के डिटेल्स आलरेडी अपलोड कर रखे है बस आप अपने यूज़ के हिसाब से buy करें | एक अच्छा IP वाला फ़ोन आपको आसानी से 10000 तक में भी मिल जायेगा |
5. Waterproof Bluetooth Earphones – For Calls in Rain
ड्राइव करते या फिर बारिश के दौरान पानी के कुछ छतों से ही फ़ोन ख़राब होने का डर रहता है | ऐसे में एक अच्छे earphone में इन्वेस्ट करना एक अछा option होगा | बेटर होगा आप IPX4 या IP55 रेटिंग वाले आपके लिए अच्छा होगा | अगर आप चाहते हैं हम आपके लिए एक Best Waterproof Earphones Under Budget बनाये तो कमेंट करे, हम जल्द ही आपके लिए ऐसा आर्टिकल लेकर आयंगे |
ये सारे प्रोडक्ट्स आपको Amazon पर आसानी से मिल जायँगे |
5 चीजें जो बारिश में भीगने के बाद फोन बचाते वक्त नहीं करनी चाहिए
फोन को तुरंत ऑन न करें
भीगने के बाद फौरन ऑन करने से short circuit हो सकता है।
ड्रायर या हीटर का ज्यादा इस्तेमाल न करें
High heat से phone के internal parts और battery damage हो सकती है।
चार्जिंग पर मत लगाएं
पानी के साथ current flow होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे motherboard जल सकता है।
सिर्फ बाहर से पोंछकर मत छोड़ें
पानी अंदर रह जाता है, इसलिए proper drying या professional cleaning जरूरी है।
चावल में डालकर भरोसा न करें
Rice phone के अंदर dust डाल सकता है और पूरी तरह dry नहीं करता। Better है silica gel या service centre का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े:
Top 10 Best Earbuds Under ₹1000 in India (2025) – सस्ते में बेस्ट!