भुल जाओ पुराने फ़ोन्स: Moto X50 Ultra Ek Game Changer Hai, जाने कीमत

Moto X50 Ultra

चीनी स्मार्टफोन कंपनी निर्माता Motorola ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन moto x50 ultra, दमदार कैमरा के साथ होगा तगड़ा चार्जिंग सपोर्ट भी | स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात करे तो इसमें आपको Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलेगा, साथ में IP68 की रेटिंग भी मिलेगा जी की इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंस बनाते है, आये इस आर्टिकल में जानते है Motorola x50 ultra की कीमत क्या होने वाले है ?

Moto X50 Ultra की स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो इसमें इसमें Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस है, और octocore की प्रोसेसर के साथ आता है | सेल्फी कैमरा 50MP का और मैं कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप क साथ मिलता है | 4500 mAH का बैटरी बैकअप और 125 W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है|

P-OLED, 144Hz, और 2500 nits (peak) के आने वाले Moto X50 Ultra का डिस्प्ले साइज 6.7 inches होने वाला है, वही इसके रेसोलुशन की बात करे तो 1220 x 2712 pixels, 20:9 आस्पेक्ट ratio के साथ आता है |

FeatureSpecification
ProcessorOcta-core
ChipsetQualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3
Operating SystemAndroid 14
Display6.7 inches
Resolution1220 x 2712 pixels
Dimensions161.1 x 72.4 x 8.6 mm (6.34 x 2.85 x 0.34 in)
Weight197 g (6.95 oz)
BuildGlass front (Gorilla Glass Victus)
Main CameraTriple: 50 MP, 64 MP (3x optical zoom), 50 MP
Selfie Camera50 MP
Battery4500mAh
Special FeaturesFingerprint (in-display, optical)
Colors AvailableForest Grey, Nordic Wood, Peach Fuzz
PriceNA

एंड्राइड 14 के साथ आने वाला मोटोरोला का ये वैरिएंट Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 के चिपसेट के साथ आता है | वही इसके प्रोसेसर में आपको Octa-core का मिलेगा |

वैसे तो फ़ोन चीन में आलरेडी लांच हो चुकी है , लेकिन भारत समेत अन्य देशो में 26 मई को हमें लांच दिखेगा |

प्राइस रेंज की बात करे तो चीन में जहा इसका बेसिक वैरिएंट 46000Rs में लांच हुआ है वही, इसका टॉप वैरिएंट 54000IND में लांच हुआ है

Motorola x50 Ultra

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top