Airtel X Starlink Agreement
भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बहोत बड़ा आज न्यूज़ आया है | Airtel ने Elon Musk की इंटरनेट सर्विस कंपनी starlink के साथ अग्ग्रेमेन्ट सिग्न कर चुकी है | Airtel की ऑफिसियल वेबसाइट पर ये डाटा दिया गया है | दोनों कंपनियों का कहना है की भारत में दोनों मिलकर हाई स्पीड इंटरनेट 5G का एक्सपीरियंस कस्टमर्स को देंगे | इससे एक बड़ा धक्का Jio को लग सकता है |
Airtel X Starlink Agreement: पूरा मामला क्या है ?
एयरटेल , जो भरत में बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है, उसने Elon Musk के starlink के साथ पार्टनरशिप करके सॅटॅलाइट बेस्ड internet को लॉन्च करने के फैसला किया है. इस पार्टनरशिप का मैं एआईएम है rural और remote areas me high-speed broadband देना जहा अब तक फाइबर नेटवर्क नहीं पंहुचा है |
इस agreement से भारत को क्या फायदा होगा ?
- Rural Internet Access: सॅटॅलाइट इंटरनेट के माध्यम से गाओं और रिमोट एरियाज में इंटरनेट पोह्चय जायगा |
- Jio को टक्कर: हम सभी जानते है Jio के आने के बाद से कैसे दर्जनों से ज्यादा टेलीकॉम कम्पन्यिया बंद हो गये थे | एक तरह से भारत में Jio monopoly के तरह काम कर रहा है ऐसे में दूसरे कंपनी का आना भौत जरूरी था | अब Airtel और Starlink के माध्यम से Jio के मोनोपोली को तोड़ने का पूरा प्लान बना रहा है |
- Starlink Ki Entry: एग्रीमेंट के बाद से Starlink इंडिया में ऑफिशियली काम कर पायेगा | इस सॅटॅलाइट बेस्ड मेथड में इंटरनेट के लिए तारों का कोई जरूरत नहीं है
Mukesh Ambani vs Elon Musk: Telecom का महासंगम
Yeh partnership ek baar phir Mukesh Ambani (Reliance Jio) aur Elon Musk (Starlink) ke beech ki purani jung ko highlight karti hai.
इस एग्रीमेंट के बाद एक बार फिर Elon Musk (Starlink) और Mukesh Ambani (Reliance Jio) के बीच पुराणी जुंग एक नया रूप ले सकते है |
क्या है Elon और Ambani के बीच का पुराण जंग ?
- हम सभी जानते है जिओ कैसे २०१६६मे आकर फ्री कॉल्स, इंटरनेट देके मार्किट को हिला दिया था |
- Elon का कहना था उनके स्टरलिंक के जरिये रूरल इंडिया के पार्ट्स में इंटरनेट सर्विसेज सुरु करे लेकिन regulatory इश्यूज के चलते वो डिले हो रहा था | लेकिन हम सभी जानते है elon कितने जिद्दी और पैशनेट आदमी है अपने गोल्स को लेकर | ऐसे में ैर्टलके साथ एग्रीमेंट करके उन्होंने एक बार फिर से ये चीज़ प्रोवे कर दिया है |
- Mukesh Ambani का विरोध: रिपोर्ट्स के मुताबिक, Reliance Jio ने स्टरलिंक के एंट्री को रोकने के लिए लोब्बिंग की थी ताकि उनकी मोनोपोली बानी रहे |
- सरकारी दखलंदाज़ी: Elon का कहना था Telecom डिपार्टमेंट को कॉन्ट्रैक्ट्स ऑनलाइन और सबके लिए ओपन रखना चाहिए अम्बानी का कहना था इसे डोमेस्टिक ही रखा जाये |
Airtel X Starlink Agreement का भारत के इंटरनेट के ऊपर असर
यह एग्रीमेंट इंडिया के टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड सेक्टर में कई बड़े बदलाव ला सकता है | चलए समझते है कैसे:
1. Rural Areas में High-Speed Internet
- गोरुराल एरियाज में जहा फाइबर केबल्स से इंटरनेट पौंछना मुश्किल था अब आसानी से हो पायेगा |
- सॅटॅलाइट इंटरनेट मेथड से भारत के हर एक कोने में इंटरनेट पौंचाए जायेगा |
2. JioFiber और AirFiber को टक्कर
- JioFiber और Jio AirFiber को अब डायरेक्ट कम्पीटशन मिलेगा |
- Jio को अपना प्राइस और सर्विस में सुधर करना होगा | हमलोग सभी जानते है Elon कैसे कोई भी प्रोडक्ट को किफ़ायतीबनाते है आम जनता के लिए |
3. Internet Outages में कमी
- कई बार मौसम खराब होने से इंटरनेट सेवई बंद हो जाते थे जो अब नहीं होंगे |
4. Saste Plans Ka Anuman
- उम्मीद है Rs. 800 के अंदर 150mbps स्पीड के प्लान्स मिलेंगे |
- ऐसे ऑफर्स से कहे न कहे Jio को टक्कर मिल सकता है |
Jio Airtel और Vi ने बढ़ाई रिचार्ज प्लान की कीमतें! जानें कैसे करें ₹600 तक की बचत!
आगे क्या होगा ?
अब Airtel और Starlink का एग्रीमेंट ऑफिशियली स्टार्ट हो गया है | लेकिन कही न कही ये Mukesh Ambani vs Elon Musk में कन्वर्ट हो सकता है |
Jio अब और क्या नया स्ट्रेटेजी लता है मार्किट में ये देखना होगा | या क्या स्टरलिंक मार्किट में अपना कब्ज़ा बना लेगा |
आने वाला समय ही इस बात का फैसला करेगा |
Conclusion
इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में ये एक नई क्रांति हो सकते है | अम्बानी और elon की टेलीकॉम जुंग अब और तेज़ होने वाली है |
ये भी पढ़े:
9 Reasons Why Snapdragon Laptops Are Future| 9 कारण क्यों Snapdragon लैपटॉप्स future हैं – आपका अगला लैपटॉप यही होना चाहिए!
Virtual Reality (VR) in E-Learning | ई-लर्निंग में वर्चुअल रियलिटी (VR) का इस्तेमाल और भविष्य की संभावनाएं(2025)