Amazon ने भारत में लॉन्च किया नया Kindle Paperwhite – जानें Price, Features और Special Edition Details

Amazon का नया Kindle Paperwhite भारत में लॉन्च

Amazon ने अपने पॉपुलर ई-रीडर Kindle Paperwhite का अपग्रेडेड वर्जन भारत में पेश किया है। इस बार दो मॉडल्स लॉन्च हुए हैं – Standard और Signature Edition

बड़ा और बेहतर डिस्प्ले

• 6.8-inch glare-free स्क्रीन

नया Kindle Paperwhite अब पहले से बड़ा डिस्प्ले लेकर आया है जिसमें 300 ppi का resolution है।

• Adjustable warm light + auto light (Signature Edition)

Signature Edition में स्क्रीन ऑटोमैटिकली आपकी लाइटिंग कंडीशन के अनुसार brightness adjust करती है।

बैटरी और चार्जिंग

• USB-C चार्जिंग

अब पुराना माइक्रो-USB नहीं, Kindle में मिलेगा USB-C चार्जिंग, जिससे आप 2.5 घंटे में डिवाइस को फुल चार्ज कर सकते हैं।

• Wireless charging (Signature Edition only)

Signature Edition में आपको Qi wireless charging का सपोर्ट भी मिलेगा।

Waterproof Design और ज्यादा स्टोरेज

• IPX8 rating के साथ वाटरप्रूफ

अब आप Kindle को बेझिझक पूल या बाथटब में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

• 8GB और 32GB storage ऑप्शन

Standard मॉडल में 8GB और Signature Edition में 32GB स्टोरेज मिलती है।

भारत में कीमत और उपलब्धता

  • Kindle Paperwhite (8GB): ₹13,999
  • Kindle Paperwhite Signature Edition (32GB): ₹17,999
    दोनों मॉडल्स Amazon India पर उपलब्ध हैं।

लॉन्च ऑफर्स

प्री-ऑर्डर करने वालों को मिलेगा ₹500 का Kindle eBook क्रेडिट।

क्या ये आपके लिए Worth It है?

अगर आप एक premium reading experience चाहते हैं तो नया Kindle Paperwhite और Signature Edition आपके लिए perfect option हो सकता है।

ये भी पढ़े:
HP ने इंडिया में लॉन्च किए नए Copilot+ PCs – जानिए Price
Perplexity AI क्या है? Google को टक्कर देने वाला नया AI सर्च इंजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top