Best UPI apps that give cashbacks in 2025 | 2025 के 4 Best UPI Apps जो Payment पर Cashback देते हैं

i) supermoney

ii) Navi

iii) Pop

iv) Cred

Best UPI apps that give cashbacks in 2025

आज हर कोई upi यूज़ करता है और merchants accept भी करते है चाहे 20 रुपये की गोलगप्पा खाना हो या 1000 रुपये का शॉपिंग करना हो | मगर जहा आपनेदेखा होगा पहले Upi apps जैसे Gpay, Phonepay में काफ़ी सारे कैशबाक्स मिलते थे payments और रेचार्गेस करने के बाद मगर हाल फ़िलहाल में आपने देखा होगा अब ऐसा कुछ भी नहीं है, अब तो सिर्फ coupons और वॉचर्स ही मिलते हैं जो की ज्यादातर उसेलेस होते हैं |

क्या अब UPI पर Cashback मिलना बंद हो गया है?

ऐसे मे मैंने भी आपके जैसे frustate और क्यूरियस होकर playstore, मार्किट रिसर्च और फ्रेंड्स एंड online फ़ोरम्स से पता किया की अभी 2025 में कोनसे कोनसे अप्प्स असल में payment के बदले cashback reward प्रोवाइड कर रहे है | ऐसे mein हमारे पास अभी 4 apps सामने आये है जिससे मैं पर्सनली 2 apps को use करता हूँ ओर 3 वाला मेरा दोस्त ने बताया बाकि ऑनलाइन फ़ोरम्स से पता चला |

तो आये जानते हैं आज के हमारे Best UPI apps that give cashbacks in 2025 ब्लॉग के बारे में वो भी डिटेल में |

Supermoney

हमारे Best UPI apps that give cashback के लिस्ट में पहला एप्प है supermoney, ये आपके flipkart द्वारा backing की हुए हैं | इस आप की खासियत ये है की इसमें merchant payment किये जाने पर आपको कुछ न कुछ कैशबैक और रिवॉर्ड मिलता है, और उससे भी कूल बात ये है की आप इस अमाउंट को कभी भी रिडीम कर सकते हो और ये तुरंत आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा |


इस अप्प में कई और भी सर्विसेज अवेलेबल है जैसे fixed deposit करने पर 9.2 % का रेट मिल रहा है जो की किसी भी banks पे कराये गए रेट से कई ज्यादा है | बाकि डिटेल्स आप इसके अप्प पे जाके /पता कर सकतें हैं |

Navi: ऐसे तो तो नवी भी एक upi payment अप्प ही है जिसमे आपको supermoney से भी jada cashbacks मिलते हैं | इसमें भी कई सारे फ़ीचर्स शामिल जय जैसे फिक्स्ड डिपाजिट इसमें इन्शुरन्स के साथ साथ इंटरनेट बिल पेमेंट्स, इन्वेस्टमेंट opportunities भी शामिल है | इस आप का सिंपल गोल ये है की आप इसमें आपनेसरे सेविंग, एक्सपेंस और इंवेस्टमेंट एक ही जगह ट्रैक कर सके |

Pop : ये अप्प genz में काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है यूँ तो ये पहले ये एक शॉपिंग अप्प था जिसमे काफ़ी सस्ते समन मिलते थे | अब इसमें upi फंक्शन भी इंटेग्रटे किया गया है | इसमें आपको पेमेंट्स या शॉपिंग करने पर कोइन्स रिवार्ड्स मिलते, हैं जिससे आप बाद में शॉपिंग के समय use करके डिस्काउंट पा सकते हैं |

Cred: एक समय का पॉपुलर अप्प cred यूँ तो उसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड उसेर्स के लिए बनाया गया है मगर अब ये upi उसेर्स के लिए भी अवेलेबल है | cred सुरु से ही आपनेउसेर्स को गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स देते आया है और अब आपने upi उसेर्स के लिए भी दे रहा है | इसमें आपको पेमेंट के साथ साथ काफ़ी सारे अलग अलग फीचर्स भी मिलते हैं | कंपनी का कहना है 15 M उसेर्स है इसके पास | कंपनी के फाउंडर Kunal Shahकाफ़ी समय से fintech में आपने मजबूत पकड़ बना चुके है और उन्हें अच्छे से पता है भारतीय मार्किट के बारे में |

तो ये थे हमारे आज के 4 Best UPI apps that give cashbacks in 2025. येसब छोड़ कर भी कुछ अप्प्स अवेलेबल है मार्किट में जैसे freecharge,paytm, jio pay, etc. मगर ये चारो फ़िलहाल अभी सबसे ज्यादा बेटर परफॉर्म कर रहे हैं विथ लेस्स कम्प्लेंट्स | उम्मीद है आपको आज का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा | इसका पार्ट 2 के liye कमेंट में जरूर likhe पार्ट 2 और आप कोनसा upi अप्प उसे कर रहे जरूर बताये |

ये भी पढ़े:
9 Best AI Personal Assistants To Boost Your Productivity

Q1. 2025 में कौन सा UPI App सबसे ज्यादा Cashback देता है?

Navi और Supermoney फिलहाल सबसे ज्यादा रिवार्ड्स और कैशबैक ऑफर कर रहे हैं।

क्या PhonePe और GPay अब कैशबैक नहीं देते?

अभी ये apps coupons और vouchers देते हैं, लेकिन direct cashback बहुत rare हो गया है।

क्या Pop और Cred Safe हैं?

हाँ, दोनों apps registered और verified हैं। Pop एक social-commerce UPI app है और Cred premium financial services देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top