एप्पल की WWDC 2024 इवेंट क बाद ELON MUSK ने अपने x (ट्विटर) अकाउंट से कुछ पोस्ट साझा किया इसमें साफ साफ दिख रहा है की वो Apple की OPEN AI के साथ होने वाले डील से कुछ खास खुस नहीं है, उन्होंने साफ ये कह दिया है की अगर ये डील पूरे होते हैं तो वो अपने कंपनी में कोई भी एप्पल की प्रोडक्ट्स को allow नहीं करंगे साथ ही कोई भी visitors को भी किसी भी तरह का परमिशन नहीं दिया जायेगा कोई भी एप्पल डिवाइस को अंदर ले जाने की |
Elon Musk की नाराजगी की वज़ह
ऐसा कहने के कारन ये है की Elon जानते की अगर Apple और Open AI का डील हुआ तो एप्पल निश्चिंत अपना डाटा Open AI को शेयर करेगा | TIM Cook को रिप्लाई देने क बाद उन्होंने एक meme भी शेयर किया |