GAMA Watermark कैसे हटाए PPT से– 5 आसान और लीगल तरीके | How To Remove GAMA Watermark from PPT?

Introduction

आपकी प्रेजेंटेशन परफेक्ट है, लेकिन क्या एक छोटा सा GAMA watermark सब कुछ खराब कर रहा है ? क्या आप इस प्रॉब्लम से परेशान हैं ? Don’t worry! ये आर्टिकल आपको आसान और लीगल तरीके बताएगा, जिससे आप अपने PowerPoint (PPT) से GAMA watermark हटा सकते हैं और presentation को प्रोफेशनल और अट्रैक्टिव बना सकते हैं |

GAMA Watermark क्या है ?

  • GAMA watermark एक टेक्स्ट या लोगो होता है जो उन स्लाइड्स में होता है जो किसी फ्री टेम्पलेट या ट्रायल सॉफ्टवेयर के साथ बनाये गए होते हैं |
  • आपको ये watermark तब दीखता है जब :
  • आपने एक फ्री PPT टेम्पलेट डाउनलोड किया हो |
  • आप किसी फ्री ट्रायल वर्शन का उसे कर रहे हो |

यह वॉटरमार्क पोफेशनल और academic स्लाइड्स पर अच्छा नहीं लगता, इसीलिए हटाना ज़रूरी है |

GAMA Watermark कैसे हटाए – Step-by-Step Guide

1. Directly PowerPoint में Edit करें

  1. अपनी PPT ओपन करें और उस स्लाइड पर जाएं जहाँ वॉटरमार्क है |
  2. Watermark को क्लिक करें और देखें क्या वह सेलेक्ट हो रहा है |
  3. अगर सेलेक्ट हो जाये तो Delete key दबाकर उससे हटा दें |

2. Slide Master का उसे करें

  1. Powerpoint के टॉप मेनू से View > Slide Master सेलेक्ट करें |
    मास्टर स्लाइड पर जाएं और वॉटरमार्क ढूंढें |
  2. वॉटरमार्क को सेलेक्ट करें और डिलीट करें |
  3. Close Master View पर क्लिक करके अपनी प्रेजेंटेशन वापस देखें |

3 . Directly PowerPoint में Edit करें PART 2

Powerpoint में आप किसी भी एक ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके वॉटरमार्क पर उसको ओवरलैप करे और अपने बैकग्राउंड के कलर के हिसाब से उसको एडजस्ट कर ले |

4. Use of Watermark Remover Tool

Reliable Tools:
अगर ऊपर वाले स्टेप्स से वॉटरमार्क नहीं हटा, तोह third-party टूल्स का उसे करें जैसे:

  • Adobe Acrobat: अगर PPT को PDF में कन्वर्ट करके वॉटरमार्क हटा सकते हो तोह ये टूल काम करेगा |
  • Watermark Removal Software: ऑनलाइन टूल्स जैसे watermarkremover.io या पेड अप्प्स का उसे करें |

5. Final and Last Option

फाइनल एंड लास्ट स्टेप इसमें अगर आप प्रेजेंटेशन को कहे ऑफिस या बिज़नेस में यूज़ कर रहे है तो ऐसे में आप अगर प्लेटफार्म को प्रॉपर क्रेडिट नहीं देंगे तो ऐसे में आप प्रॉब्लम में पड़ सकते है | इस स्टेप में हमलोग एक सेफ और टाइम सेविंग मेथड देखंगे जिससे मेरा काम भी हो जाए वो भी कम ताम झाम के | इस मेथड में हमलोग डायरेक्ट GAMA प्लेटफार्म के प्रीमियम फीचर्स को परचेस करेंगे | GAMA के प्रीमियम काफी अफोर्डेबल है |

Also Read :

कैसे पहचानें AI जनरेटेड फोटो? आसान तरीकों से जानें सच और झूठ का फर्क

1 thought on “GAMA Watermark कैसे हटाए PPT से– 5 आसान और लीगल तरीके | How To Remove GAMA Watermark from PPT?”

  1. Pingback: Top 5 VPNs to Boost Your Windows Experience | सुरक्षित और स्मार्ट ब्राउज़िंग के लिए 2024 के बेस्ट VPN - Techsahayta.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top