Google New Anti-Thieft Policy
एंड्राइड यूजर के लिए मानो गूगल वरदान लेके आया है पिछले महीने हुए Google I/O 2024 के दौरान गूगल ने एक नया फीचर का ऐलान किया था जो की अब रोलआउट कर दिया गया है | इस फीचर के आने क बाद अगर आपका फ़ोन चोरी भी हो जाता है तो कोई चिंता की बात नहीं है अब आपका फ़ोन से चोर भी कुछ नहीं कर सकेगा | अब चोरी के केस में फ़ोन आपका आटोमेटिक लॉक हो जायेगा | गूगल का ये फीचर वरदान से कोई कम नहीं है |
Purpose of New Anti-Thieft Policy
देखिए पिछले साल अगर सिर्फ दिल्ली की बात करे तो करीबन 3. 5 लाख फ़ोन चोरी हुई थी; तो आप ही सोचिए पूरे भारत में कितने फ़ोन की रिपोर्ट लिखाई गई होंगे | और आज के टाइम में एक मोबाइल में कितने क्रूसीएल डाटा मौजूद रहता है हमरा और वो किसी के हाथ में जाने से कितने रिस्क पर जा सकता है |
Key Features of New Anti-Thieft Policy
- गूगल का ये फीचर A.I की मदद से काम करेगा | चोरी होने पर ये यूजर की हरकत से तुरंत लॉक हो जायेगा | फ़ोन को रिबूट करने पर भी पासवर्ड की जरूरत पड़ेगे |
- स्क्रीन रिमोटली : ये है दूसरा तरीका जिसमे आप अपने चोरी हुए फ़ोन का कण्ट्रोल कोई और डिवाइस पर ले सकेंगे और फिर चोरी वाले डिवाइस को लॉक कर सकेंगे स्क्रीन रिमोटली की मदद से |
- तीसरा तरीका लॉक करने का यही है की जब आपका फ़ोन लम्बे समय तक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होगा तब खुद बी खुद लॉक हो जायेगा |
फ़िलहाल तो इसको केवल ब्राज़ील में एक टेस्ट क तोर पर रोलआउट किया गया है उम्मीद है जुलाई में ये पूरे दुनिया क लिए अवेलेबल हो जायेगा |
किसको किसको मिलेगा ये सुबिधा का लाभ
एंड्राइड 10+ वाले सभी मोबाइल्स पे ये फीचर अवेलेबल होंगे |
और आम जनता और चोरो पर प्रभाव
चोरी हो जाने पर चोरी वाला फ़ोन बस डेमो फ़ोन बन कर रह जायेगा | चोरी वाले फ़ोन को चोर अब सेल्ल भी नहीं कर पायेगा क्युकी अनलॉक की लिए कॉन्फिडेंटिअल डिटेल्स लगेंगे |
Read More:
18 Major Updates in iOS 18 Updates with A̶r̶t̶i̶f̶i̶c̶i̶a̶l̶ Apple Intelligence Explained In Hindi