Google Pixel 9 सीरीज बहुत जल्द ही भारत में आने वाली है। बताया जा रहा है, Google Pixel 9 को 13 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा । इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी है। इस Google सीरीज में Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL और 9 Pro Fold यह चारों फोन शामिल है, यह सभी फोन वैसे तो 13 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी डिजाइन, कलर और कीमत पहले ही लिक कर दी गई है, जो अभी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में है।
जब गूगल ने पहली बार Google Pixel Fold लॉन्च किया था, तब इसे भारत में नहीं लाया गया था। यह पहली बार होगा, जिसमे Google Pixel Fold को भारत में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही Pixel 9 Pro में कुछ AI फीचर्स भी ऐड किए गए है,जैसे – Gemii Camera और सैटेलाइट SOS सपोर्ट और भी फीचर्स शामिल है। और यह भी सुनने को आ रहा है, की Google Pixel सीरीज की सारी डिस्प्ले में , Samsung के द्वारा बनाई गई OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा,जो M14 आर्गेनिक मटेरियल के साथ आती है, जो ब्राइटनेस को बढ़ाने में मदद करती है।
Google Pixel 9 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
साइज | 6.65 inches |
टाइप | Amoled |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रिसोलूशन | 2400 x 1080 पिक्सेल्स |
फीचर्स | HDR support |
Google pixel 9 प्रोसेसर
इसमें 6.34 inch डिस्प्ले है, जिसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
Google pixel 9 कैमरा
इसमें Camera Island का इस्तेमाल किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में पिल शेप में कैमरा माड्यूल को शामिल किया गया है। साथ ही फोन में LED फ्लैश दी गई है। इस फ़ोन के कैमरे में 64 MP+ 50MP+ 50MP का रियल कैमरा और 24 MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।
रियर कैमरा | ट्रिपल 64 MP + 50 MP +50 MP |
फ्रंट कैमरा | 24 MP |
फीचर्स | नाईट सइट, सुपर रेस ज़ूम, लाइव HDR+ |
Google pixel 9 बैटरी
क्षमता | 5100 MAH |
चार्ज | फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग |
बैटरी की आयु | 24 घंटे तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है |
Google pixel 9 सेंसर
फिंगरप्रिंट | ऑन डिस्प्ले, ऑप्टिकल |
एक्सेलेरोमीटर | मोशन सेंसिन |
गयरोस्कोप | ओरिएण्टएशन और रोटेशन डिटेक्शन |
प्रोक्सिमटी | डिवाइस के पास वस्तु का पता लगाना |
दिशा सूचक यंत्र | नवीगेशन सपोर्ट |
Google pixel 9 कीमत
256 GB – रु 49,990
फीचर्स
● बेहतरीन रियल और बैक कैमरा।
● उच्च रिवॉल्यूशन एमोलेड डिस्पले, स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ।
● तेज और वायरलेस चार्जिंग के साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी।
● AI फीचर्स के साथ।
Google Pixel 9 के फीचर्स
बताया जा रहा है, कि इस Google Pixel 9 Pro फ़ोन में 22 नए फीचर्स, Gemii Camera और सेटेलाइट SOS सपोर्ट सहित और भी कई फीचर्स शामिल होंगे। फ़ोन Exynos 5400 मॉडम, 16 GB RAM, Android 15 Beta 4, Tensor Processor और 6.24 इंच की स्क्रीन होगी । कैमरा सेटअप 50MP +50MP+50MP रियर कैमरा और 50 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
● इस फोन में 6.24 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
● Tensor G4 चिपसेट द्वारा चलाया जाएगा।
● इसमें 16GB रैम भी मिलेगा।
● ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप।
● गूगल AI विशेषताएं भी मिलेगी।
Google Pixel 9 Pro XL के फीचर्स
Google Pixel 9 Pro XL मैं सैमसंग का लेटेस्ट Exynos 5400 बेसबैंड के इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें Pixel 9 Pro XL में 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल होगा , जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन होगा।
● इस फोन में 6.73 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
● Tensor G4 चिपसेट द्वारा चलाए जाएगा।
● 16GB रैम भी उपलब्ध है।
● ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ।
● गूगल AI विशेषताएं भी मिलेगी।
Google Pixel 9 Fold के फीचर्स
Google Pixel 9 Fold मैं फ्लैट डिजाइन का इस्तेमाल होगा, जिसे यह आसानी से ओपन हो जाएगा। यह फोन स्लिम बेसिलस डिजाइन के साथ आता है। फोन में इनर सेल्फी कैमरा भी है, जो टॉप राइट कॉर्नर पर मिलता है। रियर कैमरा मॉडल में भी कंपनी की तरह से काफी सुधार किया गया है।
● इस फोन में 8.02 इंच का मुख्य डिस्प्ले और 6.29 इंच का कवर स्क्रीन है।
● योर हैंडसेट स्प्लिट स्क्रीन मोड को सपोर्ट करता है।
● Tensor G4 SOC के द्वारा चलेगा।
● गूगल AI विशेषताएं भी मिलेगी