vivo Y04 specifications and features | 10 हज़ार के बजट में आने वाला बड़ा डिस्प्ले और powerful 5500 mAh बैटरी |

vivo की तरफ़ से एक और नए मोबाइल का अनाउंसमेंट किया गया | हालाँकि अभी ये स्मार्टफोन लांच नहीं हुआ है | खबर है की 23 March को ये स्मार्टफोन लांच किया जायेगा | आये देखते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत |

Vivo ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y04 की अनाउंसमेंट कर दिया है | ये एक लौ बजट और मिड रेंज उसे वाले users को टारगेट करके बनाया गया है | खास बात इसमें ये है की लौ बजट होने के बावजूद इसमें 5500mAh बैटरी कैपेसिटी और IP64 की रेटिंग है यानी वाटर रेसिस्टैंट होने वाला है |

vivo Y04 Display

budget friendly phone होने के कारन इसमें IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है | इसका 6.74- inch बड़ा स्क्रीन और ~85.1% का स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो इमर्सिव व्यइंग एक्सपीरियंस देता है | वही साथ में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है जिससे app switching और एक स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा, वही 720 x 1600 पिक्सेल्स एक परफेक्ट विसुअल ेंसुरे करता है | उम्मीद है इसमें ब्राइटनेस और कलर का बैलेंस कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा | जिससे मूवीज,सांग वीडियोस, और वीडियोस देखने को मिलेगा |

vivo Y04 Body

लुक्स में ये फ़ोन काफी स्लिम और स्टाइलिश है, वजन भी इसका सिर्फ 199g है | फ़ोन की ओवरआल डायमेंशन की बात करे तो 167.3 x 77 x 8.2 mm है जो काफ़ी स्टाइलिश है | Vivo Y04 में हमें dual nano sim सपोर्ट देखने को मिलता है | इस प्राइस पर IP64 भी हमें देखने को मिल जाता है जिससे ये डस्ट और पानी की छींटो से सेफ रहता है | MIL-STD-810H compliant होने के कारन फ़ोन टफ सीटुएशन्स को हैंडल करने में कपबले है, पर ये एक्सट्रीम ruggedness गारंटी नहीं करता |

Launch Date:

LaunchAnnounced2025, February 26
StatusComing soon. Exp. release 2025, March

फ़ोन यु तो February 26, 2025 को ही announced किया गया था लेकिन अब उम्मीद है March 2025 में हमें इसका फर्स्ट लुक देखने को मिलेगा |

Platform / Software

एंड्राइड 14 पे बेस्ड ये मोबाइल Funtouch 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आता है | लेटेस्ट फीचर्स और Unisoc T7225 (12nm) चिपसेट के साथ आने वाला ये मोबाइल, मल्टी टास्किंग और day to day उसे पर lag फ्री रहेगा | Octa-core processor (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55) के साथ आने वाला Vivo Y04 एक हाई परफॉरमेंस और पावर एफिशिएंसी का बैलेंस बनाये रखता है | Mali-G52 MP1 GPU गेमिंग और ग्राफ़िक्स वाले काम को मक्खन जैसे हैंडल करता है | इसमें आपको वीडियो एक्सपीरियंस भी awesome मिलेगा |

Battery & Charging

5500 mAh तगड़ा बैकअप का बैटरी बैकअप इस मोबाइल सेट में मिलता है | कंपनी का दवा है 5 साल तक इसका बैटरी हेल्थ सही रहेगा | 15W wired चार्जिंग केबल भी मिलता है |

Camera Function & Quality

vivo Y04 फोटोग्राफी के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसमे 13MP primary camera दिया गया है जो f/2.2 aperture के साथ आता है और PDAF (Phase Detection Auto Focus) सपोर्ट करता है, जिससे आपको शार्प और क्लियर फोटोज मिलती हैं | साथ ही 0.08MP auxiliary lens फोटोग्राफी में डेप्थ इफ़ेक्ट प्रोवाइड करता है| इसमें LED flash aur panorama mode भी दिया गया है, जो लो लाइट में भी अच्छी फोटोज लेने में मदद करता है | 1080p@30fps video recording फीचर्स से आप हाई-क्वालिटी वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते हैं| सेल्फी के लिए 5MP front camera दिया गया है जो वाइड-एंगेल्स शॉट्स कैप्चर करता हैं और वीडियो कालिंग के लिए भी अच्छा एक्सपीरियंस देता है |

SpecificationDetails
Network TechnologyGSM / HSPA / LTE
Launch DateAnnounced: 2025, February 26 Expected Release: 2025, March
Dimensions167.3 x 77 x 8.2 mm (6.59 x 3.03 x 0.32 in)
Weight199 g (7.02 oz)
BuildGlass front, plastic frame, plastic back
SIMNano-SIM + Nano-SIM
IP RatingIP64 dust tight and water-resistant (water splashes)
Durability StandardMIL-STD-810H compliant (Not guaranteed for extreme conditions)
Display TypeIPS LCD, 90Hz Refresh Rate
Display Size6.74 inches, ~85.1% screen-to-body ratio
Display Resolution720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~260 ppi density)
Operating SystemAndroid 14, Funtouch 14
ChipsetUnisoc T7225 (12 nm)
CPUOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G52 MP1
Memory Card SlotmicroSDXC (dedicated slot)
Internal Storage64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM (eMMC 5.1)
Main Camera13 MP, f/2.2 (wide), PDAF 0.08 MP, f/3.0 (auxiliary lens)
Camera FeaturesLED flash, Panorama
Video Recording (Rear)1080p@30fps
Selfie Camera5 MP, f/2.2 (wide)
Selfie VideoYes
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm JackYes
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth5.2, A2DP, LE
PositioningGPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFCNo
RadioFM Radio
USBUSB Type-C 2.0, OTG
SensorsSide-mounted fingerprint, Accelerometer, Proximity
Battery TypeLi-Ion 5500 mAh
Charging Speed15W wired
Available ColorsTitanium Gold, Dark Green

Other Features

Titanium Gold, Dark Green दो कलर ऑप्शन के साथ आता है | साइड फिंगरप्रिंट के साथ आता है | Wifi Wi-Fi 802.11 डुअल बंद के साथ आता है | ब्लूटूथ वर्शन 5.2, USB Type-C 2.0, OTG और FM Radio भी मिलता है |

ये भी पढ़े :
Future Ready 5G vs Budget 4G: Realme 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro 4G में क्या है फ़र्क ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top